Site icon APANABIHAR

भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने बताई अपनी नई ख्‍वाहिश

apanabihar.com9747

मुंबई में पैदा होकर न्‍यूजीलैंड के लिए खेलना और फिर (IND vs NZ Test) भारत के खिलाफ इसी शहर में 10 विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाना एजाज पटेल (Ajaz Patel) के लिए बेहद खास है. पटेल का कहना है कि उन्‍हें नहीं पता कि यहां से उनका करियर कहां जाने वाला है लेकिन वो न्‍यूजीलैंड के लिए 80 से 90 टेस्‍ट मैच खेलना चाहते हैं. आपको बता दे की मुंबई में जन्मे 33 साल के इस बायें हाथ के गेंदबाज ने पिछले सप्ताह इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए। वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने।

बताते चले की एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने कहा, ‘‘हां, मैंने कुछ अद्भुत हासिल किया है, लेकिन यह एक नया दिन है और अभी और क्रिकेट खेलना बाकी है. मेरे लिए यह जमीन से जुड़े रहने के बारे में है.’’ बताया जा रहा है की एजाज के परिवार के कई सदस्य अब भी मुंबई में रहते हैं। भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद यहां से न्यूजीलैंड लौटने से पहले उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के बाद वह पुरस्कारों की बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश एशियाई मूल के बच्चों को न्यूजीलैंड में खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की होगी।

एजाज पटेल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो नौवां विकेट मिलने तक मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा था क्योंकि मेरा स्पैल काफी लंबा था. एक स्पिनर के रूप में आप एक समय में एक गेंद पर ध्यान केंद्रित करते हैं और बहुत आगे की नहीं सोचते है.’’

Exit mobile version