Site icon APANABIHAR

हरभजन सिंह ने किया संन्यास लेने का फैसला, IPL की बड़ी टीम में कोचिंग स्टाफ के रूप में होंगे शामिल

apanabihar.com36

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में एक बड़ी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे। हरभजन ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन यूएई लेग में एक भी मैच नहीं खेले थे। बताया जा रहा है की भज्जी अगले सप्ताह तक आईपीएल समेत क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल आईपीएल की एक बड़ी फ्रैंचाइजी ने भज्जी को सहयोगी स्टाफ के तौर पर अपनी टीम से जोड़ने का ऑफर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है वह उसके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है। वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।’  माना जा रहा है कि हरभजन अगले हफ्ते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा कर देंगे.

जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन ने वरूण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया। आईपीएल के पिछले सीजन की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले खुलासा किया था कि हरभजन ने केकेआर की ओर से उनके एक भी मैच नहीं खेलने से पहले कुछ नेट सत्र के बाद कहा था कि वह लीग में सफल रहेंगे।

Exit mobile version