Site icon APANABIHAR

‘MBA फेल कचौड़ी वाला’, अचानक सोशल मीडिया सेंसेशन बना ये लड़का

apanabihar.com54314

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘MBA फेल कचौड़ी वाला’ की बहुत चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक ठेले की दुकान का नाम है, ‘MBA फेल कचौड़ी वाला’, जहां कौचड़ी मिलती है। बता दे की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में MBA फेल एक युवक कचौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से प्रेरित युवक का कहना है कि वो आमदनी बढ़ने और समय मिलने पर फिर से MBA करेगा.

बताया जा रहा है की युवक का नाम है संजय। बीएससी उत्तीर्ण करने एमबीए की सोची और पढ़ाई शुरू भी कर दी, मगर, अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते पढ़ाई भी ध्यान न दे सका और फेल हो गया। चार साल गुजर गए, मगर एमबीए का सपना और हौसला दृढ़ है। सत्यम मिश्रा (Satyam Mishra) ने अपनी दुकान का नाम MBA फेल कचौड़ी वाला (MBA Fail Kachori Wala) रखा है क्योंकि वो MBA में फेल हो गया था.

अच्छी कमाई की आस के साथ जीवन के अच्छे दिन लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। संजय का साथ दे रहा है उसका भतीजा, जो हाईस्कूल फेल है। जहां एक तरफ उसके ऊपर पढ़ाई का बोझ वहीं दूसरी तरफ परिवार का पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी थी. आपको बता दे की सत्यम मिश्रा अब इन जिम्मेदारियों को कचौड़ी बेचकर पूरा कर रहा है. कंपिल क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया निवासी वीरेंद्र बाबू मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा वर्ष 2018 में बरेली हाईवे स्थित संस्थान में एमबीए के छात्र थे, लेकिन परीक्षा में फेल हो गए। कुछ समय भटकने के बाद सत्यम ने शहर की आवास विकास कालोनी में कमरा किराए पर ले लिया और लोहिया प्रतिमा के पास कचौड़ी का ठेला लगाने लगे।

Exit mobile version