Site icon APANABIHAR

बिहार: सब्जियों की आड़ में लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, DRI ने किया जब्त, 4 गिरफ्तार

AddText 02 03 11.30.46

बिहार के आरा जिले में बीती रात डीआरआई ने सब्जियों की आड़ में की जा रही गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है|

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

DRI टीम ने जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चेक पोस्ट के पास सोमवार की देर रात घेराबंदी छापेमारी की|

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

इस दौरान एक ट्रक से करीब नौ क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया|

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

साथ ही इस मामले में ट्रक के ड्राइवर और उसके सहयोगी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है|

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

मिली जानकारी अनुसार डीआरआई, पटना के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप ओडिसा से बिहार लाई जा रही है|

गुप्त सूचना के आधर पर एनसीबी के रिजनल डायरेक्टर कुमार मनीष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया|

इस टीम ने आरा-पटना मुख्यमार्ग एनएच 30 पर कोइलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चेक पोस्ट के पास कई ट्रकों को रोका और उसकी तलाशी शुरू की|

छपरा में कि जानी थी डिलीवरी

तलाशी के क्रम में एक ट्रक से गांजा भरा 152 पैकेट बरामद किया गया. करीब नौ क्विंटल गांजा को सूरन (ओल) की सब्जी के नीचे छिपाया गया था|

ओडिसा से लाए जा रहे गांजा के इस कंसाइनमेंट की डिलीवरी बिहार छपरा में की जानी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया|

Exit mobile version