Site icon APANABIHAR

LIC scheme: एलआईसी की इस पॉलिसी में सिर्फ 44 रुपये जमा करने पर मिल रहा है 27.60 लाख

apanabihar.com1j

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन में निवेश करके मोटी कमाई करने का बेहतरीन ऑप्‍शन है। यहां आप रोज छोटी सी रकम जमा कर बड़ी रकम एकत्र कर सकते हैं। साथ ही अपने और परिवार के भविष्‍य को सुनहरा बना सकते हैं। इसी क्रम में एलआईसी की एक खास स्कीम है -जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

आपको बता दे की इस पॉलिसी के माध्‍यम से 44 रुपए का निवेश करके 27 लाख रुपए से ज्‍यादा का फंड तैयार कर सकते हैं। इस पॉलिसी को 3 महीने के बच्‍चे से लेकर 55 साल की उम्र तक का कोई भी ले सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस बारे में। जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. बता दे की यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है. अगर आप 27 लाख रुपए से ज्‍यादा का फंड जमा करना है तो आपको 30 साल की पॉलिसी लेनी होगी। इस पॉलिसी में आपको बस 44 रुपए रोज के हिसाब से निवेश करना होगा। यानी आप महीने में 1302 रुपए का निवेश करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि सानाना प्रीमियम 15,298 रुपए होगा।

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

जानकारी के लिए बता दे की आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है. अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Exit mobile version