Site icon APANABIHAR

ATM से पैसा निकालने का बदल गया नियम, जान लीजिए वरना अटक जाएगा पैसा

apanabihar.com 3 42

ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडियन (एसबीआई) ने कई बदलाव किया है। ATM (Automated teller machine) से पैसा निकालने के नियम भी बदल गया है। इसकी जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। वरना आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अब एसबीआई ATM (Automated teller machine) से कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी. बताते चले की इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल सकेंगे. कैश निकासी के समय ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के लिए बता दे की अब आपको ATM (Automated teller machine) से दस हजार रुपये से अधिक राशि निकालने के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके मोबाइल पर जाएगी। इसके बाद उसका उपयोग आपको करना होगा। आपको बता दे की बैंक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, ‘एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

यहां जानें प्रोसेस

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

Exit mobile version