Site icon APANABIHAR

पेटीएम ने लॉन्च किया Paytm Wallet Card, कहीं भी इस्तेमाल कर सकेंगे वॉलेट बैलेंस

apanabihar.com 4 35

अगर आप Paytm यूजर्स है, तो आपके लिये पेटीएम की तरफ एक बहुत अच्छी खबर आई है। अभी हॉल ही में पेटीएम ने एक वाइलेट कार्ड लांच किया हैं। जिसका लाभ हर कोई पेटीएम यूजर्स ले सकता है। बताते चले की कई जगह पेटीएम वॉलेट से पेमेंट स्वीकार नहीं किए जाते है, वहां दूसरे पेमेंट मोड का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन जल्द ही पेटीएम का इस्तेमाल और व्यापक पैमाने पर होने लगेगा. दरअसल, पेटीएम (Paytm) ने एक प्रीपेड रुपे कार्ड पेटीएम वॉलेट कार्ड (Paytm Wallet Card) लॉन्च किया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे (Rupay) कार्ड को स्वीकार करते हैं.

जानकारी के लिए बता दे की Paytm Wallet Transit Card यह एक प्रकार का एटीएम कार्ड जैसा ही है। इस वाइलेट कार्ड की मदद से आप पेटीएम वाइलेट में मौजूद पैसे का लेनदेन कर सकते है। इस कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। बता दे की यह 16 अंकों का एक कार्ड होगा जिसमें एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर होंगे. इस कार्ड के जरिए आप अपने वॉलेट बैलेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह इस्तेमाल कर पाएंगे जहां रुपे (Rupay) कार्ड के जरिए पेमेंट लिए जाते हैं.

ये सभी काम कर सकते है, Paytm Wallet Card से –

  1. Paytm Wallet Card का यूज आप मेट्रो कार्ड या बस कार्ड के रूप में कर सकते है।
  2. Paytm Wallet Card की मदद से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह की पेमेंट कर सकते है।
  3. Paytm Wallet Card का उपयोग आप शॉपिंग मॉल और कोई भी स्टोर में कर सकते है।
  4. अगर आप बिना एटीएम कार्ड की जानकारी दिखाएं पेमेंट ((ऑनलाइन या ऑफलाइन) करना चाहते हैं। तो Paytm Wallet Card आपके लिये बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
  5. Paytm Wallet Card को आप पेटीएम एप से ही पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे इसकी लिमिट सेट कर सकते हैं, इसे अपनी इच्छा अनुसार एक्टिव तथा इन एक्टिव कर सकते हैं।

Exit mobile version