Site icon APANABIHAR

कभी बर्थडे तो कभी शादी पर ख़र्च कर दिए अरबों रुपये, ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी पार्टियां

20210202 133910

हर ख़ुशी पैसे से नहीं ख़रीदी जा सकती है. ठीक बात है. लेकिन पैसे से ख़ुशियां धमाकेदार अंदाज़ में सेलिब्रेट ज़रूर की जा सकती हैं|

न यक़ीन हो, तो फिर नीता अंबानी और ब्रुनेई के सुल्तान जैसी शख़्सियतों की पार्टियों पर नज़र डाल लीजिए. इनकी पार्टियों में दुनियाभर का चौकस ख़ाना, महंगी-महंगी शैम्पेन समेत जबर एंटरटेनमेंट तक का ग़ज़ब इंतज़ाम होता है|

1. दुबई में अटलांटिस होटल की लॉन्च पार्टी

दुबई में जब लाखों डॉलर लगाकर अटलांटिस होटल का रेनोवेशन हुआ, तो इस होटल ने सबसे महंगी लॉन्च पार्टियों में से एक की मेज़बानी की|

Traveller.com के अनुसार, प्रबंधन ने लगभग 217 करोड़ रुपये खर्च किए|

2. नीता अंबानी का 50वां बर्थ डे

नीता अंबानी ने अपना 50वां बर्थ डे बेहद शानदार तरीक़े से मनाया था|

इस जश्न के लिए जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस को बुक किया गया था|

मेहमानों को समारोह स्थल पर लाने-ले जाने के लिए 30 से ज़्यादा चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई थी|

ए. आर. रहमान की लाइव परफ़ॉर्मेंस हुई थी. दो दिन के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में क़रीब 210 करोड़ रुपये का ख़र्चा आया था|

3. ब्रुनेई के सुल्तान का 50वां बर्थडे

ब्रुनेई के सुल्तान के 50वें जन्मदिन पर ग़ज़ब पैसा लुटाया गया था. 1966 में सुल्तान ने क़रीब 10 हज़ार मेहमानों के लिए पार्टी की मेज़बानी की थी|

इस पार्टी पर क़रीब 190 करोड़ रुपये ख़र्च हुए थे|

4. यूएई के क्राउन प्रिंस की शादी

क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नहयान और प्रिंसेज़ सलामा की शादी में तो मतलब बवाल ही काट दिया|

CBS News के मुताबिक, यहां सिर्फ़ मेहमानों के बैठने के लिए एक अलग स्टेडियम तैयार किया गया था, जिसमें क़रीब 20 हज़ार मेहमान बैठ सकें|

सात दिन के इस समारोह में क़रीब 700 करोड़ का ख़र्च आया था|

5. सर फ़िलिप ग्रीन का 60वां बर्थडे

Arcadia ग्रुप के चीफ़ एग्ज्क्यूटिव सर फ़िलिप ग्रीन ने मेक्सिको के समुद्र तट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया थ|

ये समारोह चार दिन तक चला था|

पूरे समारोह की लागत 140 करोड़ रुपये थी|

Exit mobile version