Site icon APANABIHAR

Bihar: इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत

AddText 02 02 01.23.28

बिहार के सीवान में इंटर (Bihar Intermediate Exam 2021) की परीक्षा देने आ रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने कुचल दिया|

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इस हादसे में भतीजा सुनील राजभर की मौत हो गई वहीं चाचा चंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया|

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के पास की है. बताया जा रहा है कि कुहासे के कारण ये घटना घटी है|

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

दोनों इंटर की परीक्षा देने सीवान आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ|

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

हादसे का शिकार हुए दोनों परीक्षार्थी मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों इंटर की परीक्षा देने अपने गांव कबीरपुर से सीवान भीएमएच हाई स्कूल आ रहे थे|

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चंदन राजभर का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. उसे सिर और पैर में काफी चोटें आई हैं|

सुनील राजभर और चंदन राजभर आपस में चाचा-भतीजा बताये जा रहे हैं|

सड़का हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया|

Exit mobile version