apanabihar.com 4 29

यदि आपके पास भी पुरानी और दुर्लभ चीज़ो का जोड़ने का शौक है. तो ये शौक आपको करोड़पति बना सकता है. बता दे की 5 रुपए (Rs. Five Note) के पुराने के बदले करोडो रूपए मिल रहे है. सह हीउनके लिए यह अच्छी खबर है. वो लोग अपने 1, 2, 5 रुपये के पुराने सिक्के या नोट (Old Coins) के जरिए मालामाल हो सकते हैं. जी हां कुछ रेयर नोट (Rare Notes) के जरिए वो लोग हज़ारों-लाखों कमा सकते हैं.

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

अगर आपके पास भी ऐसी नोट की साफ-सुथरी फोटो लें और वेबसाइट पर अपलोड कर दें. इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है की जिन लोगों के पास 5 रुपए का नोट  (5 Rupee Rare Note)  है, वो इसे बेचकर हज़ारों कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपके नोट में यह सभी खास बातें होनी चाहिए, जो आपको 5 रुपए सेल (5 Rupee Note) करने पर 30 हज़ार दिलवा सकता है.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

इन बातों का रखें ख्याल

आपको बता दे की 30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर (Tractor) बना होना चाहिए. साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए. बता दे की इस नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Category) में रेयर माना जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank Of India) में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर (Extremely Rare Notes) की मान्यता मिली है.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

घर बैठे-बैठे कमाएं हजारों रुपये

जानकारी के लिए बता दे की 5 रुपए का यह नोट (5 rupee note sale) अगर आपके पास है, तो आपकी किस्मत घर बैठे ही चमक सकती है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं. इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं.

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.