Site icon APANABIHAR

LIC की इस पॉलिसी में एक बार जमा करें पैसे, हर महीने पाएं 20,000 रुपये पेंशन

apanabihar.com 3 29

अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर परेशान हैं, बैंक खाते मे पैसा होते हुए भी इसी सोच में पड़े हैं कि काश किसी पेंशन का इंतजाम हो जाता तो ये खबर पूरी नीचे तक पढ़ डालिए. आपकी समस्या का समाधान हो गया है. एलआईसी (LIC) की ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन अक्षय (Jeevan Akshay) जिसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन मिलती है. LIC (Life Insurance Corporation of India) की इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी होती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी.

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन

आपको बता दे की LIC (Life Insurance Corporation of India) की एक ऐसी पॉलिसी आई है जिसमें एकमुश्त पैसा जमा करनी होगी और उसके बदले में हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन पक्की. बता दे की LIC की इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी लेते वक्त ही इस बात की जानकारी दी जाती है कि उसे पूरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी. LIC (Life Insurance Corporation of India) की जीवन अक्षय स्कीम में आप खुद के लिए या परिवार के सदस्य के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश पर आप चाहें तो पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने ले सकते हैं. इस स्कीम में दूसरे कई फायदे हैं. आपके निवेश करते ही पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं.

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

जानकारी के लिए बता दे की इसे एक तरह से सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी पॉलिसी कही जाती है. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं. एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं. पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

LIC (Life Insurance Corporation of India) की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन है जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा. पूरी बारीकी से लगाई गई गणित के मुताबिक 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Exit mobile version