Site icon APANABIHAR

Aadhaar से मिनटों में ट्रांसफर होंगे पैसे, जान लें मनी ट्रांसफर की पूरी डिटेल

apanabihar.com 4 27

बीते कुछ सालों में भारत के अंदर डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते डिजिटल ट्रांजैक्शन की मात्रा में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ देखने को मिली है। अब एजुकेशन से लेकर, ग्रोसरी का सामान और हर तरह की पेमेंट के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मगर अभी तक कुछ लोगों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि भारत में आज भी ऐसे बहुत से यूजर्स है, जिनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं और UPI (Unified Payments Interface) की जानकारी नहीं है।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

बताया जा रहा है की अब इस नए बदलाव के आने से भारत में लेन देन की एक नई व्यवस्था की शुरूआत हो जाएगी। इससे देश भर के करोड़ों लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा। साथ ही बता दें कि BHIM (Bharat Interface for Money) एक UPI (Unified Payments Interface) बेस्ड पेमेंट इंटरफेस है जो कि आपके मोबाइल नंबर या नाम जैसी सिंगल आइडेंटिटी का उपयोग करके रीयल टाइम फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। UIDAI के मुताबिक, BHIM (Bharat Interface for Money) में रिसिवर के एड्रेस में आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे सेंड करने का ऑप्शन नजर आता है। अगर आप एक BHIM यूजर्स हैं और आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे सेंड करना चाहते हैं तो आपको इन बातों को जानना काफी जरूरी है।

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

आपको बता दे की BHIM (Bharat Interface for Money) में Aadhaar नंबर का उपयोग करके कैसे भेज सकते हैं पैसे: Aadhaar नंबर का इस्तेमाल करके पैसे भेजने या ट्रांसफर करने के लिए BHIM (Bharat Interface for Money) यूजर्स को रिसिवर की 12 डिजिट का यूनिक आधार नंबर दर्ज करना होगा और वेरिफाई बटन प्रेस करना होगा। उसके बाद सिस्टम आधार लिंकिंग को वेरिफाई करेगा और रिसिवर के एड्रेस को पॉप्युलेट करेगा और यूजर्स UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा प्रदान की गई इंफॉर्मेशन के मुताबिक पैसे भेज पाएगा।

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन
Exit mobile version