Site icon APANABIHAR

T20 WC Final: डेविड वॉर्नर से केन विलियमसन ने छीनी थी कप्तानी! फाइनल में मात देकर लिया बदला

apanabihar.com 3 14

डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए पिछला कुछ समय काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. महीनेभर पहले आईपीएल 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था और होटल में ही रहने को मजबूर किया था. लेकिन 14 नवंबर को डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) जिताया. साथ ही प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी बने. इतना ही नहीं अंतिम के मुकाबलों में वॉर्नर को प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया था. लेकिन वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी विरोधियों को जवाब दे दिया है.

इसके बाद उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने आलोचकों को झाड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के बाद ट्वीट किए और भड़ास निकाली. कैंडिस ने डेविड वॉर्नर को आउट ऑफ फॉर्म बताने वालों पर निशाना साधा. डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला. उन्होंने 7 पारियों में 48 की औसत से 289 रन बनाए. 3 अर्धशतक भी लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा.

आपको बता दे की सबसे पहले कैंडिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल में डेविड वॉर्नर की फिफ्टी से जुड़ी फोटो को पोस्ट किया और लिखा, ‘आउट ऑफ फॉर्म!!’ इसके साथ उन्होंने आश्चर्य मिश्रित दुख और जोर से हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की. फिर प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आउट ऑफ फॉर्म, काफी बूढ़ा और धीमा! बधाई हो डेविड वॉर्नर.’ डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में 289 रन बनाए. इस खेल के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया. जानकारी के लिए बता दे की डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. उनका ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है.

Exit mobile version