apanabihar.com 3 9

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के कस्टमर बनते हैं तो आपको फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा. इस खास ऑफर के तहत अगर आप सर्विस करते हैं तो आपको बैंक में पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खाता खुलवाना होगा. इसमें बैंक की तरफ से कस्टमर को कई तरह की सहूलियत दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में बिस्तार से बताते हैं.

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन

PNB देगा ये सुविधाएं

बता दे की पीएनबी के अनुसार अपनी तनख़्वाह को अच्छा manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं. इसके तहत अगर किसी के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सहूलियत का भी लाभ भी मिलेगा.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

जानिए कैसे मिलेगा 20 लाख का फायदा?
PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर समेत कई तरह के मुनाफा दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई Salary अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है. यानी इस अकाउंट को खुलवाने पर आपका मुनाफा ही मुनाफा है.

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

इस अकाउंट की है 4 कैटेगरी

  • इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को ‘सिल्वर’ कैटेगिरी में रखा गया है.
  • 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को ‘गोल्ड’ की कैटेगिरी में रखा गया है.
  • 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को ‘प्रीमियम’ कैटेगिरी में रखा है.
  • 150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी वालों को ‘प्लैटिनम’ कैटेगिरी में रखा गया है.

जानिए किसे कितना मिलेगा फायदा?

  • बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
  • सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
  • गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
  • प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
  • प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
  • आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.