Site icon APANABIHAR

T20 World Cup 2021: भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानिए कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

apanabihar.com 6 3

T20 World Cup 2021 में आखिरकार भारतीय टीम को पहली जीत मिल ही गई. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया. भारतीय टीम ने दुबई के अबु धाबी में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. जिसके जवाब में अफगानी टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और 66 रनों से मैच हार गई. हालांकि भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जिस जीत की जरूरत थी वो तो नहीं मिली लेकिन फैंस का भरोसा जागा है।

भारतीय टीम को 3 मैचों में 1 ही जीत मिली है और उसके अभी 2 मैच बाकी हैं. भारतीय टीम को अब स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है जिनके खिलाफ उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. भारतीय टीम को इन दोनों टीमों को कम से कम 80 से ज्यादा रनों के अंतर से हराना होगा.

भारतीय टीम को सेमीफाइनल का सफर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ ही लगभग नामुमकिन हो गया था। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ मनचाही जीत ना मिलने से यह मुश्किल थोड़ी बढ़ गई। भारतीय टीम ने बुधवार को 66 रन की जीत हासिल की और नेट रन रेट माइनस से प्लस में पहुंच गया। जानकारी के लिए बता दे की अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अब भी भारत से इस मामले में आगे है।

टीम इंडिया को खुद अच्छा खेलने के साथ-साथ अफगानिस्तान की जीत की भी कामना करनी होगी. अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को 53 से कम रनों के अंतर से हराएगा तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी. वही अगर इससे बड़े अंतर से अफगानिस्तान जीता तो ये टीम क्वालिफाई कर जाएगी. बता दे की न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो कीवी टीम क्वालिफाई करेगी.

Exit mobile version