Site icon APANABIHAR

ई-ट्रैक्टर बनाकर यूनिवर्सिटी ने किया कमाल, 9 घंटे चार्ज कर 100km चलेगा, स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा

apanabihar.com 5 3

भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) का बाजार तेजी से फैल रहा है और धीरे-धीरे आम लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है. दावा किया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर 25 हॉर्स पावर के डीजल ट्रैक्टर के बराबर सभी काम कर सकता है.

बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर किसानों की सेहत के लिए भी मुफीद है. डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले इसमें कंपन कम है. इससे किसानों के स्पाइनल कॉड में दिक्कत नहीं होगी. पर्यावरण के हिसाब से भी ये ट्रैक्टर काफी अच्छा है.

यूनिवर्सिटी के लिए भी ये उपलब्धि है. वह देश की पहली कृषि यूनिवर्सिटी बनी है जिसने ट्रैक्टर बनाया है. आपको बता दे की ये ट्रैक्टर 16.2 किलोवाट की बैटरी से चलता है. ट्रैक्टर में लिथियम आयन बैटरी इस्तेमाल की गई है. दावा किया जा रहा है कि इसकी क्षमता 20 साल तक चलने की है.

यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि ये ट्रैक्टर 23.17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. इसका वजन 1.7 टन है. ये एक बार में 80 किमी का सफर तय कर सकता है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगेगा. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प है. इससे बैटरी सिर्फ 4 घंटे में भी चार्ज हो सकती है.

Exit mobile version