Site icon APANABIHAR

पहले पाकिस्तान अब न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद अभी भी इस तरह टीम इंडिया पंहुच सकती है सेमी फाइनल में….

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 71

अभी UAE में क्रिकेट का मजेदार t20 विशवकप चल रहा है | जिसमे भारत वर्तमान में अभी उतनी अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है | भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर रविवार के रात था पाकिस्तान के साथ जिसमे भारत को पाकिस्तान के हाथो बुरी तरह हार का सामना करनी पड़ी | पहले बैटिंग करते हुए भारत ने मात्र 151 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाया जिसे पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ आसानी से १३ बॉल रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया वही भरत को दूसरा मैच 31 अक्टूबर को newzeland से था | इस मैच में भारत ने अपने प्लेइंग ११ में कुछ बदलाव किये थे लेकिन उससे कुछ फरक नहीं पड़ा |

और भारत ने इस बड़े मुकाबले में टॉस हार गयी और newzeland वालो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया | भारत के ओपनर बल्लेबाज़ राहुल और इशान किशन आये पाकिस्तान की तरह ही मात्र ४१ रनों पर भारत की ३ विकेट गिर चुकी थी | फिर पंड्या और जडेजा ने लडखडाते-लडखडाते टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचाया भारत ने अपने प्रतिद्वंदी टीम न्यूज़ीलैण्ड को मात्र ११० रनों का छोटा शा लक्ष्य दिया पूरा करने का | जिसे न्यू ज़ीलैण्ड ने आसानी से पूरा कर लिया |

अब ऐसे में टीम इंडिया को सेमी फाइनल में पंहुचने की संभावना लगभग ख़त्म हो गयी है | यदि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा भी देती है तो भी टीम इंडिया का पहुंचना बेहद मुश्किल है. क्योकिं बेहतर रन रेट की वजह से अफगानिस्तान सेमीफाइनल का दावेदार नजर आ रहा है |

आईये समझते है भारत के सेमी फाइनल तक जाने का गणित

Exit mobile version