Site icon APANABIHAR

IAS Interview सवाल : वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है?

apanabihar 10 4

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की इम्तिहान सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस इम्तिहान में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस इम्तिहान मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

जवाब: सपना

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब – पैरामीशियम

सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब – लैक्टिक अम्ल

सवाल – वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है? 

जवाब – बहती नाक

8.सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।

Exit mobile version