Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे हम धूप में नहीं सुखा सकते है ?

apanabihar.com 2 19

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की इम्तिहान सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इम्तिहान मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस इम्तिहान मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l इम्तिहान में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब :चूहा

सवाल : कौन सी चीज समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?
जवाब: नमक

सवाल : वो क्या है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है ?
जवाब: लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।

सवाल : यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो तो आज कौन सा दिन है?
जवाब : शुक्रवार

सवाल : पैसे दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?
जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

सवाल : वो क्या है जिसके सिर (Head) है पूंछ (Tail) है लेकिन शरीर नहीं है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin

सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

जवाब :  “पसीना” क्योंकि धूप में कभी पसीना नहीं सूखता है।

Exit mobile version