apanabihar.com 2 3

अब अनरिर्जव टिकटिंग सिस्टम से लंबी दूरी के टिकट मिल सकेंगे। इसके लिए रेल मंत्रायल ने प्रस्‍ताव हरी झंडी दे दी है। इसके बाद सभी रेल मंडलों से प्रस्‍ताव मांगे गए हैं कि किन-किन ट्रेनों में कितने डिब्बों को अनरिजर्व किया जाना है। त्‍योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्‍त बोगियां लगाने की तैयारी की है। 

Also read: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जाने आपके यहां क्या है रेट

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को लेकर फैसला, मंडलों ने और ट्रे्नें चलाने के भेजे प्रस्ताव

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी ट्रेन, जाने रुट

मंत्रालय ने आदेशों में स्पष्ट कहा है कि रेलवे को आय भी बढ़ानी है और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शारीरिक दूरी का पालना भी करवानी है। मौजूदा समय सामान्य श्रेणी के डिब्बों में भी टिकट बुक करवाकर यात्रा करनी पड़ रही है। मंडल के भेजे प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यूटीएस से टिकट मिलते ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। दीपावली और छठ पूजा त्योहार के चलते अब ट्रेनों में यात्रियों को कनफर्म टिकट तो छोड़ो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा।

Also read: 15 मई से बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

38 ट्रेनों के तीन-तीन डिब्बों को अनरिर्जव का भेजा प्रस्ताव : ऐसे में यह प्रस्ताव यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इसके अलावा 25 से अधिक ट्रेनों कोच की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव भेजा है। उधर, सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने कहा कि रेल मंत्रालय लंबी दूरी की टिकटें यूटीएस से जारी करनेे की तैयारी में है, जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। 38 ट्रेनों में तीन-तीन अनरिजर्व बोगियां लगाने का प्रस्‍ताव है।

Also read: एकाएक गिरा सोने का भाव, देखें सोने का ताजा रेट

इन ट्रेनों में लंबी दूरी की मिलेगी टिकट

अंबाला मंडल ने कुछ ट्रेनों की सूची तैयार की है, जिसमें सामान्य डिब्बों के लिए यूटीएस काउंटर से टिकट मिल सके। इनमें ट्रेन संख्या 02232/31-चंडीगढ़ से लखनऊ, 04684/83-अमृतसर से लालकुंआ, 04610/09-श्री माता वैष्णो देवी से ऋषिकेश, 04664/63-अमृतसर से देहरादून, 04888/87-बाड़मेर से ऋषिकेश, 04646/45-जम्मूतवी से जैसलमेर, 02528/27-चंडीगढ़ से रामनगर, 05012/11-चंडीगढ़ से लखनऊ, 02238/37-जम्मूतवी से वाराणसी, 04012/11-होशियारपुर से दिल्ली, 04218/17-चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम, 04508/07-बठिंडा से ओल्ड दिल्ली, 04666/65-अमृतसर से न्यू दिल्ली, 04078/77-पठानकोट से ओल्ड दिल्ली, 04068/67-अमृतसर से न्यू दिल्ली, 04034/33-कटरा से ओल्ड दिल्ली, 04554/53-दौलतपुर से ओल्ड दिल्ली, 02455/56-दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर, 02471/72-श्रीगंगानगर से ओल्ड दिल्ली शामिल हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.