Site icon APANABIHAR

बिहार में सुधरेगी यातायात की व्यवस्था, नगर निगम वाले सभी 18 शहरों में लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

AddText 01 29 10.50.25

बिहार के बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में राज्य के सभी नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाएंगे।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

इसको लेकर काम शुरू हो गया है। राज्य के पहले आईजी ट्रैफिक बने एमआर नायक ने इसकी पहल की है। जल्द ही नगर विकास एवं आवास विभाग इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

एक शहर में 10 से 12 सिग्नल लगेंगे
राज्य में नगर निगम वाले शहरों की संख्या 18 हैं। पहले यह 12 थी। हाल में ही छह शहरों को नगर निगम का दर्जा दिया गया है। ये ऐसे शहर हैं, जहां की आबादी दो लाख से ज्यादा है।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आबादी बढ़ने के चलते इन शहरों में ट्रैफिक का दवाब भी बढ़ा है। पटना के अलावा बाकी नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था न के बराबर है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

अब इन सभी शहरों में ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाएंगे। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर इसकी व्यवस्था होगी।

कहां और कितने सिग्नल लगेंगे, इससे संबंधित प्रस्ताव जिलों के एसएसपी और एसपी भेजेंगे। पर एक शहर में 10 से 12 ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाएंगे।

Exit mobile version