Site icon APANABIHAR

New LPG Connection: आधार दिखाकर फटाफट ले सकते हैं नया LPG कनेक्शन, जानें- क्या मिलेगा सब्सिडी का फायदा?

apanabihar 8 2 39

नया गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के महीनों गैस एजेंसिया का चक्कर लगाना पड़ता है। एजेंसी के अधिकारियों को मिन्नतें करनी पड़ती है। लेकिन अब वह जमाना खत्म होने जा रहा है। अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर ही आपको एलपीजी गैस का कनेक्शन ले सकते हैं। इंडेन (Indane) के मुताबिक, जिस ग्राहक के पास आधार कार्ड (Aaadhaar Card) है वो उसे दिखाकर तुरंत एलीपीजी गैस कनेक्शन (LPG connection) ले सकता है. इसमें खास बात यह है कि आपको गैस कनेक्शन लेने के लिए केवल आधार कार्ड (Aadhaar Card) की ही जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा कोई भी डिटेल या अलग से किसी डॉक्यूमेंट को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

आधार कार्ड दिखाकर आप ऐसे ले सकते हैं गैस कनेक्शन

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

इंडेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि क्या आपको नया गैस कनेक्शन लेना है, तो अब आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना है और एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इसके अलावा आप सब्सिडाइज्ड कनेक्शन में भी इसको बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक एड्रेस प्रूफ देना होगा।

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

जानें- कैसे पायें नया LPG Connection?

Exit mobile version