Site icon APANABIHAR

Bihar: समस्तीपुर में बिल्ली के मोक्ष के लिए महंत ने पूरे रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार व श्राद्ध, बिल्ली के नाम पर बनाएंगे ट्रस्ट

AddText 01 29 10.11.07

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के साखमोहन मंदिर के महंत ने अपने 15 महीने की पालतू बिल्ली लुखिया की मौत पर मोक्ष के लिए उसका पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार व श्राद्ध किया।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इतना ही नहीं मंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर लुखिया को श्रद्धांजलि भी दी। इसमें साधु संतों के साथ आसपास के लोग शामिल हुए।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

महंत के इस काम की जमकर चर्चा हो रही है। इस अनोखे पशु प्रेम को इलाके के लोग मिसाल मान रहे हैं।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

ठाकुरबाड़ी में हुआ था लुखिया का जन्म 
महंत डॉ. शंभू कुमार ने बताया कि लुखिया का जन्म ठाकुरबाड़़ी में ही हुआ था। जन्म के बाद उसकी मां उसे कहीं ले गई थी।

लेकिन किसी ने लुखिया को उसकी मां से अलग कर दिया था। एक दिन रात में वह सड़क पर वर्षा में भींग रही थी। उसे भींगते देख मैं मंदिर में ले आया। मंदिर में ही उसे रखकर उसे पालने लगा और लुखिया नाम दिया।

बिल्ली के नाम पर बनाएंगे ट्रस्ट 
महंत ने बताया कि लुखिया को जहां दफनाया गया है वहां वे प्रतिदिन शाम में दीप जलाते हैं। अब उसके नाम पर लुखिया सेवा ट्रस्ट का निर्माण करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से वे लावारिस बेजुबान जानवरों की सेवा करेंगे। जिस लावारिस जानवर को इलाज की जरूरत होगी उसका इलाज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बेजुबान जानवर ही नहीं जो पीड़ित हो उसके उसके लिए प्राथमिक चिकित्सा व सेवा की व्यवस्था हो सके। 

Exit mobile version