Site icon APANABIHAR

Bihar Weather Forecast : बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

apanabihar 8 2 30

बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज बदल सकता है, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार की राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई हिस्सों में सोमवार तक जोरदार बारिश की आशंका (Rain Alert in Bihar) जताई है। बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और बक्सर में 18 और 19 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

इसलिए बन रही बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्‍य हिस्‍से में कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर आसपास के इलाकों के मौसम में देखने को मिल सकता है। बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बिहार के दक्षिणी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बिहार के उत्तरी हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कुछ अंतर नजर आ सकता है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
Exit mobile version