Site icon APANABIHAR

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, कहां होना चाहिए IPL 2022 का आयोजन

apanabihar 8 2 29

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को उम्मीद है कि अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) देश में खेली जाएगी. यह बात बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कही. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को लेकर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया जीत की दावेदार है. ट्रॉफी जीतने के लिए टीम को बस थोड़ी परिपक्वता दिखानी होगी. टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी. टीम 2007 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

एक कार्यक्रम के दौरान आईपीएल के भारत में कराने को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इसका आयोजन भारत में होगा, क्योंकि यह घरेलू टूर्नामेंट है. दुबई और भारत के माहौल में अंतर है. वहां फैंस खेल के लिए पागल रहते हैं. ऐसे में हम भरे स्टेडियम और घरेलू फैंस के सामने आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं.

Exit mobile version