Site icon APANABIHAR

बिहार के बेटियो के लिए खुशखबरी 12वीं पास छात्रा को 25000 और ग्रेजुएट को 50000 मिलेंगे…

apanabihar 8 9 6 1

बिहार कैबिनेट ने छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है | बिहार (राज्य ) के इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25000 और स्नातक पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 50000 रुपये दिए जाएंगे. यह राश‍ि बिहार के सभी उन बेटियो को मिलेंगी जो इन्टर की परीक्षा पास की है |

Also read: राजस्थान से बिहार आना हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के इस योजना के अनतर्गत बिहार के इन्टर पास छात्रा को 25000 और वही ग्रेजुएट लडकियों को 50000 देने की बात बाताई गयी है |

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बिहार के वो सभी बेटी जो इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. बिहार में पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. वैसे साल 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. बिहार में पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया |

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल
Exit mobile version