Site icon APANABIHAR

बिहार ने देश को दिया पहला महिला कमांडो दस्ता, मोर्चा संभालने को तैयार

apanabihar 8 3 11

बिहार ने देश को पहला महिला कमांडो दस्ता दिया है| अब बिहार की महिला कमांडो दस्ता शौर्य और साहस के दम पर हर तरह के मुकाबलों के लिए तैयार है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बिहार लौटी महिला कमांडो को छुट्टी पर भेजा गया था, जिससे वह वापस आ गई हैं। जल्द इन्हें उन चुनौतियों का सामना करने के लिए विशेष तौर पर गठित एजेंसियों में तैनात किया जाएगा, जहां चुनिंदा पुलिसवालों को ही मौका दिया जाता है।

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

महिला कमांडो बिहार पुलिस की उन एजेंसियों में अपना दमखम दिखाएंगी जहां तैनाती के लिए किसी भी पुलिसवालों को कड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। इनमें स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप (एसएसजी) भी शामिल है। बिहार की कुल 92 चुनिंदा महिला सिपाहियों को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) के विभन्न बटालियनों से चुनकर महाराष्ट्र के मुतखेड स्थित सीआरपीएफ (CRPF) सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है, जहां सभी महिला सिपाहियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

jansatta
Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी
Exit mobile version