Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल: ऐसा क्या काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है ?

apanabihar 2

हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन  चरणों में करायी जाती है जिसमे से दो लिखती परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है |बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबोगरीब होते है और इनका जवाब देना अच्छे अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है.

सबाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सबाल :- किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।

सबाल :-  किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।

सवाल– क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।

सवाल– कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।

सवाल– टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा?

Ans- जीरो

सवाल: शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब: कॉर्नियां 

सवाल: बे ऑफ बंगाल किसी स्टेट में है? 
जवाब: लिक्विड

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?

Ans- मांग में सिंदूर भरने का काम

Exit mobile version