Site icon APANABIHAR

Parle-G नहीं खाओगे तो हो जाएगी अनहोनी, देखते ही देखते तीन से चार जिलों में खत्म हो गया बिस्किट का स्टॉक

apanabihar 8 1 3

बिहार में अक्सर कोई न कोई अफवाह सुनने को मिलते रहता है | खास कर अभी बिहार में Parle-G बिस्किट को लेकर एक ऐसी भयानक अफवाह फैली है जिससे लगभग पुरे बिहार में इस बिस्किट की स्टॉक ख़त्म हो गयी | किराना की दुकानों पर पारले-जी बिस्किट खरीदनें वालों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है की, जिले में पारले-जी बिस्किट को जितिया पर्व (Jitiya Festival) से जोड़कर एक अफवाह फैलाई गई | वहीं, अफवाह के बाद से बिहार के कई जिलों से पारले-जी बिस्किट दुकानों से गायब हो रहे है |

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि, सीतामढ़ी जिले में देखते ही देखते ये अफवाह फैल गई कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सभी को पारले-जी बिस्किट खाना है. अगर नहीं खाया तो उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. इस अफवाह के कारण कुछ ही देर में लोग घरों से बाहर निकले और आस-पास के दुकानों पर भीड़ लगा दी | देखते ही देखते बिस्कुट की स्टॉक ख़त्म हो गयी खासकर महिला इस अफवाह को सच मानती है |

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह फैल गई. इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ये अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है. इस अफवाह के कारण पारले-जी कंपनी को मुनाफा हुआ है. बाजार में पड़ा आधा स्टॉक एक ही दिन में खत्म हो गया | जब जिले के एक बड़े किरण दूकानदार से पूछा गया तो उसने बताया की रात से जितना भी लोग आ रहे है सब parle-g ही ले रहे है | लगभग जिला का अधिकांस दुकान की स्टॉक भी ख़त्म हो गयी है |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
Exit mobile version