apanabihar 8 8

पुरे बिहार (bihar) के लिए गौरव की बात है | क्योंकि मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार (nitish kumar) ने एक बड़ी योजना के लाभ बिहार को दिए है | भारतमाला-2 में शामिल करने हेतु बुधवार को प्रस्ताव भेजा दिया है। इस प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई 905 किलोमीटर है। इसके अंतर्गत बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, नवादा-बरौनी-झंझारपुर-लदनिया हाइवे, मांझी-बरौली-बेतिया-बाघा-कुशीनगर हाइवे और कहलगांव-कुरसेला-फारबिसगंज फोरलेन सड़क शामिल हैं। अब ये सभी सडको को भारत्माला-२ में जोड़ा जाएगा | जिससे लोगो को आवागवन में सुविधा मिलेगी |

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

मालूम हो कि इससे पूर्व केंद्र के द्वारा आठ सड़काें को भारतमाला-2 में शामिल करने की मौखिक सहमति दी गई थी। बतादें कि यह चार सड़कों के लिए भी रजामंदी मिलने पर बिहार की कुल 12 सड़कें भारतमाला-2 में शामिल हो जायेंगी। और यह प्रस्ताव निर्माण विभाग के जरिये राजमार्ग के अपरसचिव को भेज दिया गया है |

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

कुछ दिन पहले यानि लगभग २४ सितम्बर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्टस (project) के दूसरे चरण में राज्य की 8 एनएच को शामिल करने पर मौखिक सहमति दे दी गयी थी। वहीं इस परियोजना में सकारात्मक पहल भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यह सड़के का आरंभिक आकलन लगभग 50- 60 हजार करोड़ रुपये का है।

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

बतादें कि इस परियोजना में भारत-नेपाल बॉर्डर (india nepal border) इलाके वाले सड़क को फोरलेन बनाना, पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे को शानदार बनाना, साथ ही बक्सर-अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे को फोरलेन बनान, साथ ही दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर को फोरलेन बनाना, दीघवारा-मशरख-पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन बनाना, और मशरख-मुजफ्फरपुर हाइवे भी शामिल हैं। जिससे लोगो को आवाजाही में मुस्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा | और लोग आसानी से आवागवन कर सकेंगे |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.