Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : 1 अक्टूबर से बिहार के 8 जिलों में शुरू होगा बालू खनन, बढ़ी कीमतों से मिलेगी राहत

apanabihar 8 2

बिहार में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू खनन बंद रहने के बाद अब 1 अक्टूबर यानि शुक्रवार से आठ जिलों के बालू घाटों में फिर से बालू का खनन शुरू हो जायेगा. फिलहाल , अभी बालू खनन राज्य के सिर्फ 8 जिलों में शुरू हो सकेगा. बिहार के बक्सर, अरवल, नवादा, बांका, वैशाली, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज जिले में शुक्रवार से बालू खनन का काम शुरू किया जायगा. फिलहाल पुराने बंदोबस्तधारियों की लीज अवधि को बढ़ाया जाएगा|

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

अब ऐसे में अनुमान यही की जा रही है कि बालू खनन शुरू होते ही बालू के बढ़े रेट में कमी आएगी, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी. पिछले दिनों बिहार के खान मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने मीडिया से बात करते हुए भरोसा दिया था कि 1 अक्‍टूबर से रेत खनन का काम शुरू हो जाएगा. उसके बाद सरकारी दाम पर बालू मिलने लगेगी . बता दे की रेत खनन पर रोक के चलते बालू बहुत महंगी बेची जा रही है. रेत की कालाबाजारी भी जोरों पर है. रेत माफिया अनाप-शनाप पैसों पर बालू बेच रहे हैं. बालू का खनन शुरू होने पर आमलोगों को राहत मिलेगीऔर कालाबाजारी पर रोक लगेगी|

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश


बिहार के खान मंत्री जनक राम ने मीडिया को बताया कि 1 अक्‍टूबर से खनन शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री आवास में खान विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जल्‍द से जल्‍द बालू खनन शुरू करने और अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के तरीकों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दूसरे राज्‍यों से आने वाली अवैध बालू पर रोक लगाने पर विचार किया गया. उन्‍होंने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि रेत खनन का काम जल्‍द से जल्‍द शुरू किया जाए.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश
Exit mobile version