Site icon APANABIHAR

हरियाणा के सुल्तान झोटे की मौत, पशु मेले में लगी थी पुरे 21 करोड़ की बोली सदमे में पूरा परिवार

apanabihar 8 9 12

कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से हरियाणा की सुल्तान का मौत हो गई है. कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव के सुल्तान बुल ने कैथल का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया. उनके मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा ना कोई था और शायद ना कोई होगा. उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं | वह बताते है की हम ऐसा इसीलिए बोल रहे है जो इसके जैसा कोई नहीं है क्योंकि आज से कुछ दिन पहले राजस्थान में लगे पशु मेले में इसकी भी बोली लगायी गयी थी | आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे | बता दे की इसकी कीमत पुरे 21 करोड़ लगायी गयी थी जी हां दोस्तों

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

इसका मालिक नरेश बताते है की  सुल्तान को हमने बचपन से पाला है | उसको अपने बच्चे की तरह लाड-दुलार दिया, लेकिन आज उसके चले जाने के बाद परिवार में एक कमी सी महसूस हो रही है. खाली खूंटा नरेश को दुखी करता है. हर वक्त बस उसकी तस्वीर को निहारते रहते हैं. उसके अवार्ड देखते रहते हैं | बता दे की नरेश ने अपनी जिंदगी में ढेर सारा इनाम भी जीते थे |

नरेश बताते है की आज हम को जो कोई भी जानता है वो नरेश की वजह से जानता है | पशु मेलों में तहलका मचाने वाले सुल्तान ने नरेश व उसके परिवार को इतना नाम दिलाया कि आज हर कोई इन्हें सुल्तान की वजह से ही जानता है | हर एक प्रतियोगिता में सुल्तान ने झंडे गाड़े हैं. यहां तक कि हरियाणा की म्यूजिक एलबम मे भी सुल्तान ने अपना रोल अदा किया है |

नरेश का कहना है कि सुल्तान के चले जाने का दुःख इतना है कि उसकी याद दिल से जाती ही नहीं. अब कोशिश करेंगे कि किसी को परवरिश देकर उसके जैसा बनाएं, लेकिन उसकी कमी तो पूरी नहींं होगी. नरेश की आंखों के सामने ही सुल्तान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई जिसका दुख असहनीय है. उनकी मौत पर दुख जताने पशु प्रेमी दूर दूर से पहुंच रहे हैं |

Exit mobile version