Site icon APANABIHAR

तक़रीबन 14 साल पहले बेटी हो गयी थी किडनैप लेकिन फेसबुक के कारण हो पाई मिलन बड़ी दिलचस्प है कहानी

apanabihar 8 3 16

आप जरा सोचिये अगर कोई माँ को अपनी बेटी 14 साल से नहीं मिला हो और एकाएक 14 साल के बाद आँख के सामने आ जाये तो इस ख़ुशी को सायद एक माँ ही बता सकती है | बता दे की इस माँ ने अपनी बेटी को 14 साल अपनी आँखों से दूर रही है जब उसे पहली बार मिली तो यकीं ही नहीं हो रहा था की ये मेरी बेटी है | और ये सभी सोशल मीडिया फेसबुक की कमाल है |

एंजेलिका की बेटी का अपरहरण 2007 में हुआ था और तब से अब तक उसकी कोई खोज-ख़बर नहीं मिली थी. इस बात की जानकारी क्लेरमॉन्ट पुलिस डिपार्टमेंट ने दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्नांडेज़ उस वक़्त 6 साल की थी जब 22 दिसंबर 2007 को उसका अपहरण हुआ. इस घटना के 5 दिन बाद अपहरण क वॉरेंट इश्यू कर दिया गया. हर्नांडेज़ ने अपनी मां को बताया कि वो मेक्सिको में है |

मां-बेटी के इस मिलन पर सोशल मीडिया में ख़ूब तारीफ़ हुई और लोगों ने दोनों की खुशियों के लिए दुआएं मांगी. एक यूज़र ने लिखा, ‘बेहद भावुक करने वाली कहानी है ये. इतने साल दुःख झेलने के बाद इस कहानी का अंत सुखद हुआ.” उस माँ ने बताई की हमें नहीं लग रहा था की मेरी बेटी अब ,मिल पायेगी लेकिन प्रकृति का मानना कुछ और ही था |

Exit mobile version