Site icon APANABIHAR

Republic Day 2021: देश मना रहा है 72वां गणतंत्र दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं

AddText 01 26 08.13.25

पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे|

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन

गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी चार सुरक्षा घेरों में कैद हो गई. दिल्ली में रात से ही बड़ी इमारतों पर 100 स्नाइपर तैनात कर दिए गए हैं|

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

एंटी एयरक्राफ्ट तकनीक से लैस गन लगाए गए हैं. लुटियन जोन की उंची इमारतों पर 10 कैमरों से निगरानी की जा रही है|

आज परेड के दौरान लुटियंस जोन के ऊपर किसी भी एयरक्राफ्ट की इजात नहीं होगी. पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं|

आज 26 जनवरी है, गणतंत्र दिवस समारोह है. आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होना है. सुबह के समय सिग्नेचर ब्रिज पर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त हैं|

कल रात की बात करें तो बागपत से लोनी के रास्ते कुछ ट्रैक्टर चालकों ने जबरन दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया था, जिसकी वजह से यमुनापार से उत्तरी दिल्ली को जाने वाले रोड को बन्द कर दिया गया था|

आधीरात तक बैरिकेट लगा कर इस रोड को बन्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से रात लगभग 8 बजे से लेकर देर रात तक जाम लगा रहा था|

फिलहाल ट्रैफिक खुला है लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर सीमेंट के ब्लोकडेस के अलावा बड़े ट्रक और कैंटर भी यहां रुकवाए हुए हैं, ताकि अगर कोई भी ट्रैक्टर जबरन दिल्ली में प्रवेश करता है तो उसे रोकने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके|

Exit mobile version