Site icon APANABIHAR

इस बार गणतंत्र परेड में राजपथ पर सुनाई देगी राफेल की गर्जना, बिहार की बेटी उड़ान भरकर रचने वाली है इतिहास

AddText 01 25 07.04.12

इस साल कोरोना के कारण राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड पर भले ही कम संख्या में लोग मौजूद होंगे लेकिन परम्परा के अनुसार होने वाली परेड में कोई भी कमी नहीं होगी।

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

बल्कि उस साल तो नया इतिहास भी दर्ज होने वाला है। दरअसल, बिहार के दरभंगा की बेटी भावना कंठ गणतंत्र दिवस की परेड में देश के सबसे तेज लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरेंगी।

Also read: सस्ता हुआ सोना, चांदी 90 हजार के पार, जाने आपके शहर में क्या है रेट

जी हां वही राफेल जिसकी गर्जना पर करोड़ों हिन्दुस्तानियों का सीना चौड़ा हो जाता है।

Also read: पटना से चलेगी 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व टाइमिंग

ऐसा पहली बार होगा कि गणतंत्र दिवस परेड में महिला फाइटर पायलट शामिल की जा रही हैं। ये उपलब्धि भावना के नाम दर्ज होने वाली है।

Also read: बिहार, जसीडीह के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

जैसे ही यह खबर दरभंगा पहुंची तो भावना की दादी की आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि भावना खूब आगे बढ़े।

देश के साथ-साथ मिथिला का नाम भी रोशन करे। दरभंगा में भावना के मुहल्ले में खुशी की लहर है साथ ही सभी घरों में मिठाईयां बांटी जा रही हैं।

ऐसी चुनी गई थी भारतीय वायुसेना में

दिसंबर 1992 के दौरान भावना का जन्म बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था। उनके पिता तेज नारायण कंठ बेगूसराय स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में काम करते थे। भावना की स्कूलिंग भी बेगूसराय में हुई।

वहीं, बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीई करने के बाद भावना भारतीय वायुसेना में चुन ली गईं थीं।

इस तरह 2019 में भावना देश की पहली महिला फाइटर पायल बन गई। बता दें कि साल 2015 के दौरान भारत सरकार ने वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में महिला पायलट की भर्ती का फैसला किया था।

जुलाई 2016 में तीन महिलाओं ने फ्लाइंग ऑफिसर्स के तौर पर वायुसेना जॉइन की। यह महिला फाइटर पायलट का पहला बैच था, जिसमें भावना कंठ के साथ अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह भी शामिल थीं।

22 मई, 2019 के दिन भावना ने फाइटर जेट्स उड़ाने का ऑपरेशनल सिलेबस पूरा किया था।

Exit mobile version