Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर: Royal Enfield ने नए इंजन के साथ उतारी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन क्‍लासिक 350, पढ़े पूरी खबर

apanabihar 6 14

भारत की मशहुर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 (Classic 350) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे की ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड को के इस बाइक के अपडेटेड वर्जन (Next Generation Model) में नए इंजन के साथ पहले से ज्‍यादा फीचर्स भी उपलब्‍ध कराए गए हैं. लेकिन, इसका नया इंजन और कुछ फीचर्स पिछले साल लॉन्च की गई मेटियोर 350 (Meteor 350) से लिए गए हैं. इसकी बुकिंग आज यानी 1 सितंबर 2021 से ही कराई जा सकेगी.

नई क्‍लासिक 350 में मिलेंगे 11 कलर ऑप्‍शंस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नई क्लासिक 350 में ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा कलर ऑप्‍शंस मिलेंगे. अब आप इसके 11 कलर्स में से अपना पसंदीदा कलर चुन सकेंगे. आपको बता दे की इसमें फ्यूल लेवल, ऑडोमीटर साथ ही ट्रिप मीटर जैसी अहम जानकारी दिखाने के लिए एक स्मॉल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. लेकिन, इसका स्पीडोमीटर काफी जगह घेरता है. क्लासिक 350 में टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है, जो पहली बार Meteor 350 में पेश किया गया था.

Exit mobile version