apanabihar 2 11

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के किंग खेसारी लाल यादव जो कि अपनी कड़ी मेहनत और अपनी किस्मत की वजह से   सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं | और अभी खेसारी लाल यादव अपनी दमदार प्रद्रसन और मेहनत की वजह से वह बारे कला कार के लिस्ट में गिने जाते है | और आजकल खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के एक बेहद ही दिग्गज अभिनेता बन चुके हैं |

वही  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज इस मुकाम को हासिल किए हैं वहां तक पहुंचने के लिए अभिनेता ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और  अभिनेता का बचपन बेहद ही गरीबी और मुश्किलों में बीता है लेकिन खेसारी लाल यादव ने कभी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी |

और  और संघर्ष करते रहे और इसी का नतीजा है कि आज खेसारी लाल यादव फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं और  लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं|  

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं और आज खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बावजूद भी अपने पुराने दिनों को भूले नहीं है और  खेसारी लाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने गरीबी के दिनों को याद करते हुए रो पड़े थे |

खेसारी लाल यादव ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि  हमारा बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था और हमारे पिता चना बेचने का काम किया करते थे और चना  बेचकर  जो भी आमदनी होती थी उसी से हमारा घर परिवार चलता था|  खेसारी लाल यादव ने बताया था कि उनके पिता चना बेचकर उन्हें  कैसेट बनाने के लिए भी पैसे दिया करते थे और शुरुआती दिनों में खेसारी लाल यादव ने जब 2  कैसेट बनाये  तब उनकी  किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया  और उनके  दोनों ही कैसेट फ्लॉप साबित हुए  |

वहीं साल 2011 में खेसारी लाल यादव फिल्म “साजन चले  ससुराल” से  अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसके बाद खेसारी लाल यादव अपने कैरियर में जान तेरे नाम, देवरा पर मनवा डोले, नागिन, लहू के दो रंग,सपूत,दूध का क़र्ज़, संसार,तेरी कसम,कच्चे धागे, डमरु संघर्ष

और दबंग सरकार जैसी  कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया और गजब का स्टारडम हासिल किया है और मौजूदा समय में खेसारी लाल यादव के गिनती भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार के लिस्ट में की जाती है|

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.