Site icon APANABIHAR

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘बकरी को बेगम घोषित करो’, जानें क्या है पूरा मामला…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो गरीब ट्रेंड चलते रहते हैं. अक्सर ये भी हो जाता है कि पुरानी खबरों के स्क्रीनशॉट्स को नए यूजर्स फिर से साझा कर देते हैं, और उस पर नई बहस का नया दौर शुरू हो जाता है. वहीं उस हैशटैग के समर्थन में ऐसी-ऐसी बाते बताई जाती हैं |

जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता तक नहीं होगा. कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया जब देश में एक हैशटैग #बकरी_को_बेगम_घोषित_करो बड़ी तेजी के साथ ट्रेंड हुआ. उसके बाद तो मानों इससे जुड़ी चीजों को लेकर हुए ट्वीट की  बाढ़ सी आ गई |

बकरी को बेगम घोषित करो

दरअसल इस हैशटैग का सहारा लेते हुए किसी यूजर्स ने सन 2018 की खबर का एक पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया. करीब 16 घंटे बीतने के बावजूद ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इसपे अब तक 16.4K ट्वीट हो चुके हैं |

दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर में एक युवक ने बकरी के साथ गंदा काम किया था. जिसकी तस्वीर बकरी पालने वाले व्यक्ति ने खींच ली थी और पुलिस में शिकायत कर दी. इसी तस्वीर का सहारा लेकर यूजर्स ने एक बार फिर से ट्विटर पर पुरानी खबर को ट्रेंड करा दिया. इसके बाद नेटिजंस ने कैसे कैसे जवाब दिये |

Exit mobile version