Site icon APANABIHAR

IND Vs ENG :उमेश यादव ने रचा एक और कीर्तिमान, जहीर खान के रिकार्ड की कर ली बराबरी, पूरे किए 150 विकेट

apanabihar 4 5

इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट मेच के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया और उन्हें 8 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उमेश यादव ने भी इसका भरपूर फायदा उठाया और खबर लिखे जाने तक उन्होंने पहली पारी में मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उमेश यादव इस मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। उमेश यादव भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बने साथ ही साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्ब तेज गेंदबाज जहीर खान की भी बराबरी कर ली। 

उमेश यादव ने की जहीर खान की बराबरी

आपको बता दे की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर के 49वें मैच में 150 विकेट पूरे किए तो वहीं जहीर खान ने भी अपने टेस्ट करियर के 49वें मैच में 150 विकेट हासिल किए थे। इस तरह से उमेश यादव टेस्ट में 150 विकेट लेने के मामले में जहीर खान की बराबरी पर आ गए।

भारतीयटीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने का कमाल कपिल देव ने किया था। कपिल देव ने महज 39 टेस्ट मैचों में ये कमाल किया था तो वहीं 40 मैच में 150 विकेट पूरे करके जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं शमी ने 42 मैचों में ये कमाल किया था। 

Exit mobile version