Site icon APANABIHAR

Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने जीता रजत पदक, ऊंची कूद T46 स्पर्धा में बनाया रिकार्ड

apanabihar 15

हर इन्सान का सपना होता है की वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपना व अपने देश का नाम रौशन करे आज के हमारे हीरो निवासी प्रवीण है। दिल्ली के मुबारकपुर निवासी प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक में ऊंची कूद T46 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। प्रवीण कुमार पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रवीण कुमार ने बताया कि बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग रहे हैं, उनका पैर सामान्य व्यक्ति के पैर से छोटा है। प्रवीण कुमार दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। पैरा कमेटी आफ दिल्ली के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं, जहां खेले है वहां से सोना जीतकर निकले हैं।

प्रवीण कुमार बताया कि गौतमबुद्धनगर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के साथ हाई जंप की शुरूआत की। स्कूल स्तर पर कई ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीते। एक प्रतियोगिता में एथलीट कोच डा. सत्यपाल से मुलाकात हुई और उन्होंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलने की सलाह दी। स्टेडियम में कोच ने ऊंची कूद की बड़ी बारीकी से जानकारी दी।

प्रवीण कुमार बताया कि अब तक वर्ष 2019 में स्विट्जरलैंड में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक, दुबई में आयोजित सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे स्थान प्राप्त किया। हाल ही में वर्ल्ड पैरा गाइड प्रिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक के साथ 2.05 मीटर ऊंची कूद में एशियाई रिकार्ड भी बनाया था और आज भी पैरालंपिक में 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड बनाया है।

Exit mobile version