Site icon APANABIHAR

अगर आप भी यूज करते है Airtel सिम तो मिलेगा 4 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे?

apanabihar 3 23 1

अगर आप भी यूज करते है एयरटेल (Airtel) की सिम तो यह खबर आप के लिए है . दरअसल, कंपनी आपको रिचार्ज प्लान पर सीधा 4 लाख रुपये का फायदा दे रही है. आपको बता दें कि यह फायदा 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ रहा है. तो चलिए जानते हैं इनके बारें में…

Airtel देता है 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस
एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है. ये प्लान हैं 279 रुपये वाला और 179 रुपये वाला रिचार्ज. 279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है.

जनधन अकाउंट पर बीमा
जनधन योजना के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर रहता है.

PNB देता है फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
पंजाब नेशनल बैंक RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देता है. इसके साथ ही आपको कई खास फायदे भी मिलेंगे.

EPFO देता है 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI Insurance cover) के तह‍त मिलती है. स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है.

Exit mobile version