Site icon APANABIHAR

बिहार में पेप्सी का लगेगा प्लांट, बेगूसराय में 55 एकड़ जमीन आवंटित- 500 करोड़ का होगा निवेश

ef767b1d f26a 42bb a932 2920d0ce8aee 1024x538 1

बिहार में फैक्ट्री को लेकर लगातार बिहार के लोग मांग कर रहे ताकि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बिहार से प्लयन नहीं करना पड़े इसी क्रम में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग आ सके इसी क्रम में कुछ महीनों पहले बिहार में पेशी की वोटिंग प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी गई थी जिसे बिहार के बेगूसराय में बनाया जा रहा है इसका काम बहुत ही तेजी से चल रहा है आपको बता दूं कि आज यानी 27 अगस्त को पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का मुआयना भी किया और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा भी की है जहां पर साफ तौर पर दिख रहा है कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

जाने कब तक तैयार होगा यह पेप्सी की बॉटलिंग प्लांट उन्होंने इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का मुआयना करते हुए मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट को दिसंबर में शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बेगूसराय में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में बन रही Barun Beverages (Pepsi) की बॉटलिंग प्लांट का मुआयना किया और साइट प्लान देखा। Barun Beverages (Pepsi) का बॉटलिंग प्लांट 55 एकड़ एरिया में बन रहा है जिसमें इस साल के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने व प्रोडक्शन शुरू करने का टारगेट है।

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

Exit mobile version