Site icon APANABIHAR

Hero Splendor Plus : सिर्फ 7685 रु देकर लाएं घर, बाकी किस्तों में चुकाएं

apanabihar 14 10

अगर आप बजट की कमी के चलते नयी बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी काम आएगी। बजट कम हो तो दो तरीकों से बाइक खरीदी जा सकती है। पहला कि आप पुराना मॉडल खरीदें और दूसरा ईएमआई पर। अकसर पुरानी चीज में कोई न कोई कमी निकलती है, जो आपका खर्च बढ़ा सकती है। इसलिए बेहतर है नयी बाइक खरीदें। आपके पास ईएमआई पर बाइक खरीदने का ऑप्शन है। बता दें कि भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइकों में स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) शामिल है। इस बाइक का नया मॉडल आपको 63,750 रुपये से लेकर 69,060 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है तो आप आप सिर्फ 7685 रु की डाउन पेमेंट देकर बाइक खरीद कर घर ला सकते हैं।

देश भर में पसंद की जाने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर (Splendor) को देश भर में खूब पसंद किया जाता है। इस बाइक की गिनती देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में होती है। इस बाइक को शहरों और गांवों दोनों जगह खूब पसंद किया जाता है। ऑफिस वालों के लिए यह बाइक काफी उचित है, क्योंकि इसकी माइलेज काफी अधिक होती है। इससे एक ही शहर में ट्रेवल करने वालों का खर्च कम रहता है।

ईएमआई कितनी होगी आपको स्प्लेंडर प्लस पर बैंक से लोन मिल जाएगा। यदि आप 7685 रु की डाउन पेमेंट देकर बाइक घर लाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 2,469 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। आपकी लोन की अवधि 36 महीने होगी। ध्यान रहे कि लोन पर 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर होगी। यदि आप अधिक डाउन पेमेंट और ईएमआई बढ़वाएं तो लोन अवधि कम हो जाएगी।

अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा ब्याज दर हालांकि आपकी ईएमआई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको लोन किस बैंक से मिला है। क्योंकि बाइक पर ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा होती है। दूसरे आप अधिक डाउन पेमेंट दें तो आप कम लोन लेंगे, जिससे ब्याज राशि कम होगी और नतीजे में आपकी ईएमआई घट जाएगी। एक और बात बाइक के अलग-अलग मॉडल के हिसाब से भी ईएमआई और लोन कम ज्यादा हो सकता है।

कैसा है इंजन स्प्लेंडर बीएस6 में पुराना 97.2 सीसी का स्लोपर इंजन दिया गया है, लेकिन अब इसे स्टैंडर्ड रूप में फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। ये इंजन 8.01 का पीएस और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के फोर-स्पीड ट्रांसमिशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version