Site icon APANABIHAR

नीरज चोपड़ा के नाम पर पड़ा आर्मी स्‍टेडियम का नाम, गोल्ड मेडलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट

apanabihar 1 55

रक्षा मंत्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट((एएसआई) स्टेडियम का नाम बदलकर टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर करने का ऐलान किया। नीरज चोपड़ा  ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 87.58 मीटर दूर जैवलिन फेंककर भारत को एथलेटिक्स में पहला मेडल दिलाया। नीरज चोपड़ा ने इस सम्मान के लिए एएसआई पुने को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा,’मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया गया है। आशा है कि इस स्टेडियम में ट्रेनिंग कर के मेरे साथी खिलाड़ी देश का नाम और भी रोशन करेंगे।’ इस तस्वीर में नीरज चोपड़ा राजनाथ सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नीरज चोपड़ा समेत टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले डिफेंस के कर्मियों (खिलाड़ियों और कोचों) को सम्मानित किया।

Exit mobile version