Site icon APANABIHAR

रक्षाबंधन पर इस बार नहीं रहेगा भद्रा का साया, जानिए शाम कितने बजे तक बांधी जा सकेंगी राखी

apanabihar 7 23

भारत में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी (rakhi) बांधकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। हिंदू धर्म में राखी (rakhi) शुभ मुहूर्त में ही बांधने की परंपरा है। आपको बता दे की इस त्योहार में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि कहीं भद्रा का साया तो नहीं पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राखी (rakhi) 22 अगस्त रविवार को मनाई जा रही है। जानिए राखी (rakhi) बांधने का शुभ समय कब तक रहेगा।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

नहीं रहेगा भद्रा का साया: राखी (rakhi) का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को शाम 7 बजे से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगी। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर भद्रा सुबह 6.15 पर ही समाप्त हो रहा है। इसलिए बहनें भाईयों को 22 अगस्त को सुबह 6.15 से लेकर शाम 05.31 बजे तक राखी बांध सकेंगी। यानी राखी बांधने के लिए 11 घंटे 16 मिनट का समय आपके पास रहेगा।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया
Exit mobile version