Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : ऐसा कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

सवाल : सर्वोच्च न्यायालय ने किस राष्ट्रीय उद्यान के पास खनन कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
जवाब :काजीरंगा

सवाल : किस देश के 150 शांति रक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है?
जवाब : भारत

सवाल : कोणीय संवेग किसके बराबर होता है?
जवाब : : संवेग के आघूर्ण के

सवाल : प्रकाश में साबुन का बुलबुला किस कारण रंगीन प्रतीत होता है?
जवाब: प्रकाश के व्यतिकरण केकारण

सवाल : बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
जवाब: जेट्रोफा

सवाल : भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का क्या नाम है?
जवाब: रेडक्लिफ

सवाल : आधुनिक भारत के जन्मदाता किस महान समाज सुधारक को कहां जाता है?
जवाब: राजा राममोहन राय

सवाल : कोरोमंडल तट भारत के किस राज्य के समुद्र तट को कहते हैं?
जवाब: तमिलनाडु

सवाल : दुनिया में ऐसा कौन सा शहर है जिसका का अपना निक नेम है ?
जवाब: न्यू यॉर्क (बिग एप्पल) है।

सवाल : भारत देश की पहली महिला डॉक्टर का कौन थी?
जवाब: आनंदी गोपाल जोशी भारत की पहली महिला डॉक्टर थी।

सवाल : भारत में रविवार की छुट्टी मिलने के पीछे किसका संघर्ष है ?
जवाब: इसके पीछे राव बहादुर नारायण मेघाजी लोखंडे का हाथ है।

सवाल : मुजरिम को फांसी की सज़ा देने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देते है?
जवाब: फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब इसलिए तोड़ी दी जाती है, क्योंकि जिस पेन ने अपराधी की मौत लिखी है वह किसी और काम के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सके।

सवाल :दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसे “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब: “बहरीन” एक ऐसा देश है जिसे मोतिओं का द्वीप कहते हैं।

सवाल :ऐसा कौन सा काम है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब: मांग में सिंदूर भरने का काम

Exit mobile version