Site icon APANABIHAR

बिहार : भागलपुर का टूटा रिंग बांध दर्जनो बहे, बंद हुआ रेल का परिचालन

apanabihar 1 37

बिहार के भागलपुर जिले में इस्माइलपुर गांव में जानवी चौक को जोड़ने वाला रिंग बांध पानी के अत्याधिक दबाव के कारण धवस्त हो गया है | बाढ़ का पानी पूरा गांव में लगभग घुस चुका है | बांध का पानी इतना तेज था की सामने वाला विवाह भवन और पानी टंकी पानी में समा गया |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

पानी के तेज बहाव से खेतों में काम करने वाले एक दर्जन मजदूर बहने लगे। एसडीआरएफ टीम ने उन्हें बाहर निकाला। बांध के टूटने के बाद पानी तेजी से नवगछिया की और बढ़ रहा है। पानी इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड के कई गावों में घुसने लगा है। पानी के दबाव से गोसाई गांव के बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है। रविवार को दूसरे दिन भी भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद रहा। 150 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। शहर के कई मोहल्लों में पानी घुस गया है। बाढ़ के चलते सडक और रेलवे से भागलपुर का सीधा संपर्क पटना से कट गया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बरियारपुर रतनपुर के बीच रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है। 

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

भागलपुर से ट्रेनो का परिचालन बिगड़ा.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

1: भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना होने वाली भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर से ही रवाना की गई।

2: जनसेवा एक्सप्रेस और साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है।

3: भागलपुर जमालपुर के बीच सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है।

4: भागलपुर साहिबगंज के बीच दो पैसेंजर ट्रेन चलायी जा रही है।

5: रविवार को हावड़ा से आने वाली हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर में ही रोक दिया गया है।

6: रविवार को यह ट्रेन भागलपुर से ही हावड़ा के लिए चलेगी।

Exit mobile version