Site icon APANABIHAR

मुफ्त पेट्रोल के बाद अब नीरज नाम के लोगों को फ्री छोले-भटूरे, जानिए कहां

apanabihar 10 13

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) आज देश के नागरिकों की शान बन गए हैं, सभी को नीरज पर गर्व हो रहा है। ओलंपिक में गोल्ड जीतने की खुशी में इसका सेलीब्रेशन देश का हर नागरिक कर रहा है। ऐसा ही एक सेलीब्रेशन सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल जब से नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है, तब से ही देश के तमाम नीरज नाम के लोगों की किस्मत ही खुल गई है। दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित सीताराम दीवानचंद नामक दुकान के मालिक ने 13 अगस्त को उन सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाने का ऑफर दिया था, जिनका नाम नीरज है।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

आपको बता दे की जब से दुकान के मालिक ने इस खास ऑफर की पेशकश की है तब से ही लगभग 100 लोगों से ज्यादा ने इसका लाभ ले चुका है। इस ऑफर को सिर्फ एक ही दिन यानी 13 अगस्त के लिए ही निकाला गया था। यह दुकान 2243, राजगुरू मार्ग, चूना मंडी, पहाड़गंज नई दिल्ली में स्थित है। फ्री में छोले भटूरे खाने के लिए उन लोगों से वैद्य आईडी कार्ड साथ मंगवाया गया जिस पर नीरज नाम लिखा होना जरूरी है। आईडी देखने के बाद उस नीरज नाम के सख्स को मुफ्त छोले भटूरे दिए गए।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया
Exit mobile version