Site icon APANABIHAR

Independence Day: PM Modi ने लाल किले से Tokyo Olympics के खिलाड़ियों को किया सलाम

apanabihar 4 31

हिन्दुस्तान के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सलाम किया है.

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

पीएम ने की ओलंपिक प्लेयर्स की तारीफ

Also read: सोमवार को गिरा सोने का भाव, चांदी के कीमत भी नरम, जाने ताजा भाव

ओलंपिक (Olympics) के इतिहास में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि उन्होंने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

ओलंपिक इतिहास में भारत का बेस्ट प्रदर्शन

Also read: बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, इस रुट पर दौड़ेंगी कई ट्रेन

भारत ने हाल ही में खत्म हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली युवा पीढी , ऐसे हमारे एथलीट , हमारे खिलाड़ी आज इस आयोजन में हमारे बीच में हैं. कुछ यहां है और कुछ सामने बैठे हैं.’

ओलंपिक प्लेयर्स के लिए बजी तालियां

पीएम मोदी ने कहा,‘मैं आज देशवासियों को , जो यहां मौजूद हैं उनको भी और हिंदुस्तान के कोने कोने में जो इस समारोह में मौजूद हैं ,उन सभी को मैं कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के लिये आइये कुछ पल तालियां बजाकर उनका सम्मान करें. भारत के खेलों का सम्मान , भारत की युवा पीढी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले युवाओं का सम्मान. देश , करोड़ो देशवासी आज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हमारे इन जवानों का देश की युवा पीढी का गौरव कर रहे हैं , सम्मान कर रहे हैं.’

input – zee news

Exit mobile version