Site icon APANABIHAR

भारत ने भेजी वैक्सीन तो ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने ट्वीट की संजीवनी ले जाते हनुमान जी की तस्वीर

20210123 094035

कोरोना महामारी से जूझ रहे कई देशों के लिए भारत सहारा बनकर उभरा है। भारत ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को प्रभावित न होने देते हुए पड़ोसी देशों को कोविड वैक्सीन की खेप भेजी है।

Also read: बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार से पश्चिम बंगाल की यात्रा होगी आसान

इसी क्रम में भारत ने शुक्रवार को ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी। यह वैक्सीन पाकर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो इतने खुश हुए कि उन्होंने ट्विटर पर अलग तरह से भारत का शुक्रिया अदा किया है।

Also read: एकाएक कम हुई सोने का भाव, देखें 18 से 24 कैरेट की ताजा कीमत

राष्ट्रपति बोलसानारो ने संजीवनी ले जाते हुनमान जी की एक फोटो ट्वीट कर भारत को शुक्रिया कहा है।

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व किराया

उन्होंने ट्वीट किया, ‘वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानिक महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया।’ बोलसोनारो ने हिंदी में ‘धन्यवाद’ भी लिखा है।

Also read: बिहार से जाने वाली ट्रेन में मिला रहा कंफर्म टिकट, करे पश्चिम बंगाल और कर्नाटक का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘कोरोना महामारी से एकसाथ निपटने में ब्राजील का भरोसेमंद सहयोगी बनने में सम्मान हमारा है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम सहयोग को मजबूत करते रहेंगे।’

Exit mobile version